Mob 9507698207
मेरा नाम मोहम्मद हमज़ा अस्थानवी मैं नालंदा ब्रेकिंग न्यूज़ के सम्पादक हूं,मैं बिहार के नालंदा जिले जो (बिहारशरीफ से 12 km के दूरी पर) अस्थावां नाम का एक गांव में रहता हूं।इस दुनिया में बहुत सारे लोग रहते हैं जिनका अलग-अलग व्यक्तित्व है। मैं वो व्यक्तित्व हूं जो हरेक को दूसरों से अनोखा और अलग बनाता हूं। हम कभी-भी दूसरे का बूरा नहीं देख सकते हैं। ये कभी नहीं बदलता और एक इंसान के गुण का फैसला करता है। मैं खुद एक उदाहरण हूँ। मैं इस दुनिया में बहुत खास हूँ और मेरा व्यक्तित्व दूसरों से अलग है। मैं बहुत जिम्मेदार और सहानुभूति रखने वाला इंसान हूँ। मैं हमेशा दूसरों की मदद करता हूँ और उनकी समस्याओं को सुलझाने में अपना सबसे बेहतर प्रयास करता हूँ। मैं स्व-केन्द्रित एक अच्छा विचार का लड़का हूँ और इस धरती पर मेरा कोई दुश्मन नहीं है।
मैं हमेशा दूसरे लोगों से खुशी और हँसते हुए चेहरे के साथ बात करता हूँ। मैं अपने गांव का साधारण आदमी हूँ और हर समाज में शामिल होता हूँ। मैं नियमित तौर पर अपना गृहकार्य करता हूँ मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान देता हूँ और अपने साथी को भी अच्छे से करने के लिये प्रोत्साहित करता हूँ।
MD Hamza Asthanvi
Asthawan NALANDA Biharsharif
16 Comments
अल्लाह पाक से यही दुआ है कि आप इसी तरह से हमेशा हँसते रहें मुस्कुराते रहें,,,,,
ReplyDeleteअल्लाह पाक आपको, अच्छी सेहत, लंबी उम्र अता करे, और आप निःस्वार्थ देश की सेवा करते रहें,, हमें आशीर्वाद देते रहें, और समय समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहें...
रिश्तेदारों की कमी नहीं मुझको...
हाँ मगर दोस्त उनमें कुछ ही हैं....
रिश्तेदारी तो बन ही जाती है,,,ये जीवन का नियम है, लेकिन दोस्ती भी हो और रिश्तेदारी भी हो तो वो संबंध अपने आप मे ही महान होता है...💐
बिल्कुल आपने दुरुस्त कहा (सुम्मा आमीन)
Deleteआप सभी दोस्तों को मेरा आदाब !!
Deleteआप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया इतना प्यार और इज्ज़त देने के लिए ये हम सब का दुआ है बस ऐसे ही प्यार बनाते रहे आप लोगो का शुक्रिया .
Very nice
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअल्लाह पाक आपको बेशुमार खुशियां,कामयाबियां,शोहरतें और सादगी के साथ लंबी उम्र दे,,
ReplyDeleteअल्लाह आपको दीन और दुनिया दोनों की तमाम बुलंदियों पर पहुँचाये!आमीन
हमजा सर आपके लिए हमेशा दिल से दुआ है,दिन से लेकर दुनिया तक मे आप कामयाब हो।
आप सभी बड़े भाई बंधुओं ने मेरे को विश किया उसके लिए मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं आप लोगों का आशीर्वाद मुझे हमेशा ऐसी ही मिलता रहे मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप लोग भी जुग जुग जिए और मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद हमेशा देते रहे बहुत-बहुत शुक्रिया आप सभी लोगों का
Deleteसर आप बड़ों तरक़्क़ी करो यही दुआ है ऊपर वाले से
ReplyDelete“ जीवन मेन ज़्यादा रिश्ते ज़रूरी नहि ‘
पर जो रिश्ते है उसमे जीवन ज़रूरी होना चाहिए “
आप का बहुत-बहुत शुक्रिया !!!!!
Deleteपत्रकार सर जी आल्हा आपको लम्बी उम्र दे,आपकी हर जायज तमन्ना को पूरी फरमाये,आपको दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की अता फरमाये,और कौम की खिदमत करने की सलाहियत को कबूल फरमाये.आमीन.������
ReplyDeleteماشاء االلہ بہت خوب جناب
ReplyDelete
ReplyDeleteاللہ پاک حمزہ صاحب کو صحت دے اور لمبی زندگی دے آمین ❤
आमीन
ReplyDeleteGood morning Sir
ReplyDeleteमाशा अल्लाह!!!
ReplyDeleteअल्लाह ताला आपको नेमतो से नवाजे।आप स्वस्थ हो,आपकी लम्बी उमर हो।ख़ुदा आपको आपकी मंजिल बख़्शे अल्लाह आपकी सारी दुआ कबूल हो।...आमीन।
Mashaaalha
ReplyDelete