मेरी ब्रेकअप स्टोरी है जो मैं आप सबको सुनाने जा रहा हूँ. मैं देखने में ज़्यादा हैंडसम तो नहीं लेकिन एक लडकी थी जिसका नाम इज्जा था जिससे मैं बहुत प्यार करता था और शायद वो भी मुझसे प्यार करती थी..शायद !
ये बात है 26 अक्टूबर 2016 के वक़्त की जब मेरी और इज्जा की बाते बहुत कम होने लगी थी. मैंने इज्जा को कई बार पुछा था कि आजकल क्यों तुम मुझसे बात कम करती हो, कोई प्रॉब्लम है क्या… कोई परेशान कर रहा है क्या …लेकिन इज्जा ने मुझे कुछ नहीं बताया.
फिर एक दिन मैं कुछ काम से बिहारशरीफ आपने दोस्तो के साथ जा रहा था तो अचानक मुझे तो शक था ही मैं दोस्त का फोन उठाया और चेक करने लगा था। ये बात तो गलत थी पर शक था जब मैं उसका मोबाइल में व्हाट्सएप चेक किया तो देखा इज्जा से चैटिंग था आई लव यू, आई मिस यू ,किस दो ,अदर वाइज मै उसको वहीं पर कॉल किया मेरा कॉल नहीं उठाई मुझे बड़ी हैरानी हुई । एक महीने पहले मुझे थोड़ा शक हो चूका था कि इज्जा किसी और से बात करती है .
इसी तरह एक महीना बीत गया और उस एक महीने से इज्जा मुझसे बहुत कम बाते करने लगी थी. ये बात अब मुझे खटकने लगी थी. एक दिन मैं उसके साथ अपने दोस्त को करते देखा कि इज्जा एक दोस्त के साथ उसके घर में बैठी हुई है. मेरा शक यकीन बदल गया लेकिन मैंने उस समय इज्जा को कुछ नहीं कहा, मैंने वहा से चुपके से निकल गया.
घर आ कर मैंने बहुत सोचा कि कही ये मेरा प्यार एक तरफ़ा तो नहीं. मैं बहुत उदास था क्यूंकि उस दिन मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था. उसी दिन मैंने जब बिहार से आया तो इज्जा से मिला । मैं अंदर ही अंदर जानता था कि ये शायद मेरी इज्जा के साथ आखरी मुलाकात होगी, उस दिन मैं बहुत इमोशनल था.
मैं इज्जा को मिला…उसको एक हाथ मारा और मैंने वो कहा जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था.
मैंने इज्जा को कहा “इज्जा..मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया था, मेरा वक़्त, मेरा दिल, मेरी फीलिंग्स सब तुम्हारे लिए थी लेकिन तुम शायद बदल गयी हो और इसमें कोई बुराई नहीं, वक़्त के साथ हर इंसान बदल जाता है लेकिन कम से कम मुझसे एक बार बात तो कर के देखि होती. खैर मुझे पता है कि तुम्हारा अफेयर किसी और के साथ भी है और इसीलिए मैं चाहता हू कि तुम मेरे इस बंधन से आज़ाद हो जाओ. मैं नहीं चाहता कि तुम मेरा दिल टूटने के डर से मुझे कुछ ना कह पाओ, इसीलिए आज मैं तुमसे कहने आया हूँ. इज्जा..आज के बाद मैं तुम्हे कभी नहीं मिलूंगा और हाँ…मैं तुम्हे तुम्हारी ज़िन्दगी के लिए शुभकामनाये देता हूँ और चाहता हूँ कि तुम ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहो. “
उसके बिना कुछ बोले मेरी बाते सुन रही थी, शायद उसे भी पता था कि मुझे उसके अफेयर के बारे में पता चल चूका है. उसकी आँखे नम भी थी लेकिन अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था.
ब्रेक अप के बाद मैंने क्या सीखा:
उस दिन मैंने सीखा कि जो तुम्हारी ख़ामोशी नहीं सुन सकता वो तुम्हारे लफ्ज़ भी कभी नहीं सुन सकता.
कभी किसी को इतना प्यार मत करो कि वो तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाए. उसके जाने के बाद जीना बहुत मुश्किल हो जाता है.
प्यार ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है और इसलिए बड़ी सावधानी से अपना लाइफ पार्टनर चुनिए. गलत लाइफ पार्टनर चुनने से आपके इमोशंस और फीलिंग्स का ही हनन होगा.
इस दुनिया में माँ बाप से ज़्यादा कोई तुम्हे प्यार नहीं कर सकता. वो चाहे तुम्हे डांटते हो लेकिन हमेशा तुम्हारा भला ही चाहते है.
कभी किसी के साथ टाइम पास के लिए अफेयर मत करो. दुसरो के इमोशंस और फीलिंग्स के साथ खेलने का तुम्हे कोई हक नहीं.
लोग वादे तो करते है लेकिन तोड़ भी बड़ी आसानी से देते है, जब दिल टूटता है तो संभालना बड़ा मुश्किल लगता है. ऐसा लगता है कि ज़िन्दगी रोज़ मौत दे रही है.
नाम तो लिख दूं उसका हर कहानी के साथ मगर फिर ख्याल आता है मासूम सी है जान मेरी कहीं बदनाम ना हो जाए।
ये बात है 26 अक्टूबर 2016 के वक़्त की जब मेरी और इज्जा की बाते बहुत कम होने लगी थी. मैंने इज्जा को कई बार पुछा था कि आजकल क्यों तुम मुझसे बात कम करती हो, कोई प्रॉब्लम है क्या… कोई परेशान कर रहा है क्या …लेकिन इज्जा ने मुझे कुछ नहीं बताया.
फिर एक दिन मैं कुछ काम से बिहारशरीफ आपने दोस्तो के साथ जा रहा था तो अचानक मुझे तो शक था ही मैं दोस्त का फोन उठाया और चेक करने लगा था। ये बात तो गलत थी पर शक था जब मैं उसका मोबाइल में व्हाट्सएप चेक किया तो देखा इज्जा से चैटिंग था आई लव यू, आई मिस यू ,किस दो ,अदर वाइज मै उसको वहीं पर कॉल किया मेरा कॉल नहीं उठाई मुझे बड़ी हैरानी हुई । एक महीने पहले मुझे थोड़ा शक हो चूका था कि इज्जा किसी और से बात करती है .
इसी तरह एक महीना बीत गया और उस एक महीने से इज्जा मुझसे बहुत कम बाते करने लगी थी. ये बात अब मुझे खटकने लगी थी. एक दिन मैं उसके साथ अपने दोस्त को करते देखा कि इज्जा एक दोस्त के साथ उसके घर में बैठी हुई है. मेरा शक यकीन बदल गया लेकिन मैंने उस समय इज्जा को कुछ नहीं कहा, मैंने वहा से चुपके से निकल गया.
घर आ कर मैंने बहुत सोचा कि कही ये मेरा प्यार एक तरफ़ा तो नहीं. मैं बहुत उदास था क्यूंकि उस दिन मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था. उसी दिन मैंने जब बिहार से आया तो इज्जा से मिला । मैं अंदर ही अंदर जानता था कि ये शायद मेरी इज्जा के साथ आखरी मुलाकात होगी, उस दिन मैं बहुत इमोशनल था.
मैं इज्जा को मिला…उसको एक हाथ मारा और मैंने वो कहा जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था.
मैंने इज्जा को कहा “इज्जा..मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया था, मेरा वक़्त, मेरा दिल, मेरी फीलिंग्स सब तुम्हारे लिए थी लेकिन तुम शायद बदल गयी हो और इसमें कोई बुराई नहीं, वक़्त के साथ हर इंसान बदल जाता है लेकिन कम से कम मुझसे एक बार बात तो कर के देखि होती. खैर मुझे पता है कि तुम्हारा अफेयर किसी और के साथ भी है और इसीलिए मैं चाहता हू कि तुम मेरे इस बंधन से आज़ाद हो जाओ. मैं नहीं चाहता कि तुम मेरा दिल टूटने के डर से मुझे कुछ ना कह पाओ, इसीलिए आज मैं तुमसे कहने आया हूँ. इज्जा..आज के बाद मैं तुम्हे कभी नहीं मिलूंगा और हाँ…मैं तुम्हे तुम्हारी ज़िन्दगी के लिए शुभकामनाये देता हूँ और चाहता हूँ कि तुम ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहो. “
उसके बिना कुछ बोले मेरी बाते सुन रही थी, शायद उसे भी पता था कि मुझे उसके अफेयर के बारे में पता चल चूका है. उसकी आँखे नम भी थी लेकिन अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था.
ब्रेक अप के बाद मैंने क्या सीखा:
उस दिन मैंने सीखा कि जो तुम्हारी ख़ामोशी नहीं सुन सकता वो तुम्हारे लफ्ज़ भी कभी नहीं सुन सकता.
कभी किसी को इतना प्यार मत करो कि वो तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाए. उसके जाने के बाद जीना बहुत मुश्किल हो जाता है.
प्यार ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है और इसलिए बड़ी सावधानी से अपना लाइफ पार्टनर चुनिए. गलत लाइफ पार्टनर चुनने से आपके इमोशंस और फीलिंग्स का ही हनन होगा.
इस दुनिया में माँ बाप से ज़्यादा कोई तुम्हे प्यार नहीं कर सकता. वो चाहे तुम्हे डांटते हो लेकिन हमेशा तुम्हारा भला ही चाहते है.
कभी किसी के साथ टाइम पास के लिए अफेयर मत करो. दुसरो के इमोशंस और फीलिंग्स के साथ खेलने का तुम्हे कोई हक नहीं.
लोग वादे तो करते है लेकिन तोड़ भी बड़ी आसानी से देते है, जब दिल टूटता है तो संभालना बड़ा मुश्किल लगता है. ऐसा लगता है कि ज़िन्दगी रोज़ मौत दे रही है.
नाम तो लिख दूं उसका हर कहानी के साथ मगर फिर ख्याल आता है मासूम सी है जान मेरी कहीं बदनाम ना हो जाए।
3 Comments
Nice
ReplyDeleteThanks
Delete😁😥😥😥😥😥
ReplyDelete